भारतीय नौसेना की तैयारी

author-image
New Update
भारतीय नौसेना की तैयारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रमण और बदलते सुरक्षा हालात से निपटने के लिए अपने बेड़े में एक मिसाइल विध्वंसक और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी को शामिल करेगी। इस संबंध में नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे ने कहा कि युद्धपोत 'विशाखापत्तनम' को 21 नवंबर को बल में शामिल किया जाएगा जबकि पनडुब्बी 'वेला' को 25 नवंबर को शामिल किया जाएगा।