स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बताया कि यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से संचित धन का उपयोग कर पांच राज्यों के आकांक्षी जिलों के वंचित गांवों में मोबाइल सेवा का बुनियादी ढांचा खड़ा किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये आकांक्षी जिले आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में हैं।