रानीगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुई हरिनाम कीर्तन संपन्न

author-image
New Update
रानीगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुई हरिनाम कीर्तन संपन्न

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के नीमचा कदम डांगा में स्थित जोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कल से हरिनाम कीर्तन और यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी पुर्णाहुति आज दी गई। इसके बाद करीब 7 हजार लोगों को खिचड़ी भोग खिलाया गया। 

इस मौके पर सिर्फ नीमचा ही नहीं बल्कि कांटागोड़िया, तेजपुर, रानीसाएर इलाकों से भी श्रद्धालु आए। विदित हो कि इस परंपरा की शुरूआत आज से करीब 50 साल पहले 109 श्री श्री स्वामी रुद्र गुरुजी महाराज ने की थी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक साधन सिंह के अलावा गगन बाद्यकर, ईश्वर बाउरी, मिलन चट्टराज आदि उपस्थित थे।