स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वांचल में फ्लैट वर्म (फेसियोला हिपेटिका) का पहला मरीज मिला है। सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है। डॉक्टरों के मुताबिक फ्लैट वर्म आमतौर पर जानवरों के लिवर में पाया जाता है। यह जानवरों के लिवर को सड़ा देता है। इसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है।