तृणमूल नेता और ट्रफिक पुलिस के बिच वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद के विरोध में एक विक्षोभ रैली निकाली गई

author-image
Harmeet
New Update
तृणमूल नेता और ट्रफिक पुलिस के बिच वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद के विरोध में एक विक्षोभ रैली निकाली गई

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार को तृणमूल नेता सिल्टू भुईया के साथ जामुड़िया के ट्रफिक पुलिस अनुपकुमार हाथी की जेके नगर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीखी नोकझोंक हुई थी। आज इस मामले ने और भी तुल पकड़ लिया। आज घटना के विरोध में और सिल्टू भुईया के समर्थन में भुंईया समाज उत्थान समिति द्वारा थाना मोड़ जोड़ा तालाब से एक विक्षोभ रैली निकाली गई। यह रैली थाना मोड़ जोड़ा तालाब से शुरू होकर बाजार होते हुए बाटामोड सिंधु कानु मूर्ती के पास जा कर खत्म हुई। इस मौके पर भुईया समाज उत्थान समिति के एक सदस्य पवन भुईया ने कहा कि शुक्रवार को जामुड़िया के ट्रफिक ने जिस तरह से भुईया समाज के मुखिया सिल्टू भुईया के साथ बदसलुकी की वह बहुत ही गलत है, इसे हर्गिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनका सवाल था कि उनलोगों के साथ ही ऐसा अभद्र व्यवहार क्यो किया गया। उन्होंने कहा कि अगर इसपर कोई बड़ी करवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने अनुपकुमार हाथी को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मौके पर यहां पवन भुंईया, राकेश पासवान, श्रवण साउ, शंभु भुंईया और परशुराम भुंईया आदि उपस्थित थे।