टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज भारत कला केंद्र के तत्वावधान में रानीगंज के स्कूल पाड़ा स्थित रोड़ भारत कला केंद्र में एक चित्रकारी प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई और साथ ही जिनके चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है, उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में भारत कला केंद्र के सचिव प्रबोध चैटर्जी ने बताया कि इस तरह के गैलरी कोलकाता में ही होते हैं, इससे जिले के चित्रकार कहीं ना कहीं पिछड़ जाते हैं। आज उनको ध्यान में रखते हुए पुरे प्रदेश में इस तरह की चित्रकारी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रानीगंज की इस प्रदर्शनी में पश्चिम बर्दवान के अलावा कुचबिहार, पुर्व बर्दवान और मुर्शिदाबाद आदि इलाकों से भी कलाकार आए थे। इस कार्यक्रम में सुजित घोष, समीर कुंडु और कला केंद्र के अध्यक्ष मोहित चैटर्जी आदि उपस्थित थे।