कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आतंकवाद पर खुद की पार्टी को घेरा

author-image
New Update
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आतंकवाद पर खुद की पार्टी को घेरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सलमान खुर्शीद के बाद कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। मनीष तिवारी ने एक किताब लिखी है। ये उनकी चौथी किताब है। किताब का नाम है 10 Flashpoints, 20 Years। इस किताबा में मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के उन मुद्दों पर लिखा है, जिनकी वजह से भारत की सुरक्षा खतरे में पड़ी। इस किताब में मनीष ने अपनी ही पार्टी की यूपीए सरकार को घेरा है। मनीष तिवारी ने किताब में लिखा है कि 2008 के 26/11 मुंबई हमले के बाद केंद्र की मनमोहन सरकार ने त्वरित कदम नहीं उठाए। मनीष ने किताब में लिखा है कि ऐसा वक्त आता है, जब आपका एक्शन बयान से बड़ा होना चाहिए। संयम को विरोधी आपकी कमजोरी न समझे, लेकिन मुंबई हमले के बाद केंद्र की तत्कालीन सरकार को जिस तरह त्वरित कदम उठाने थे, वैसा नहीं किया गया। मनीष तिवारी ने अपनी किताब में अफगानिस्तान में तालिबान के मामले में भी भारत के कदमों की आलोचना की है।