‘शादी के जोड़े’ में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

author-image
New Update
‘शादी के जोड़े’ में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज के समय में महिलाएं शादी से जरूरी अपनी पढ़ाई और भविष्य को महत्ता दे रही है। शादी और शिक्षा के बीच शिक्षा को अहमियत देने वाली एक घटना गुजरात के राजकोट से सामने आई है जहां एक युवती हाथ में चूड़ी, माथे पर बिंदी, शादी का जोड़ा पहने परिक्षा देने पहुंची। ये लड़की शिवांगी बगथरिया है जो अपनी शादी वाले दिन परीक्षा देने पहुंची। जब शिवांगी बगथरिया दुल्हन के जोड़े में परिक्षा हॉल पहुंची तो उसे देख हर कोई हैरान रह गया। शिवांगी बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा देने पहुंची थी।







शादी के जोड़ें में परिक्षा देने आई शिवांगी का कहना है कि उसके लिए पढ़ाई शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वो अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद समाज सेवा करना चाहती है। शिवांगी का कहना है कि जब उनकी शादी की तारीख को तय किया गया था तब परिक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था। जब हमें पता चला कि हमारी शादी वाले दिन ही परिक्षा है तो हमने शादी के मुहूर्त को थोड़ा लेट किया जिससे की वो परीक्षा दे सकें।