स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी बुधवार को 15वें सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन की अनुमति देने से गोवा सरकार ने इनकार कर दिया है। साल के लास्ट महीने में वागाटोर में 15वें सनबर्न ईडीएम कार्यक्रम का आयोजन होता था। आयोजकों ने इसे लेकर यहां तक घोषणा कर दी थी कि इस फेस्टिवल में सिर्फ पूर्ण कोरोना टीकाकरण कराने वाले लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगी।