स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : गोपनीय सूचना के आधार पर निरसा पुलिस ने बीती रात निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड दो पर मां काली लाइन होटल के समीप लुटरे गैंग के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया , सभी अपराधी बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं।
घटना की विस्तृत जानकारी निरसा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में निरसा पुलिस अनुमंडल के पदाधिकारी एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खरवार ने जानकारी दी कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरसा सुभाष सिंह द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक देवीदास मुर्मू, उपनिरीक्षक सारिक खां एवं सशस्त्र बल के सहयोग से बुधवार की रात्रि में निरसा थाना अंतर्गत माँ काली लाइन होटल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ मार्ग 2 पर 5 अपराध कर्मियों को अवैध अग्नेयअस्त्र के साथ फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्टज़ कार संख्या बीआर 02 एक्स 3200 के साथ धर दबोचा।
वहीं थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि इन लोगों का मंसा था कि निरसा में लूटपाट के क्रम को अंजाम दिया जाए साथ ही साथ हर बिंदुओं पर बारीकी से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है, पांच अपराधियों में जिसमें मनीष रंजन, गौतम कुमार, आलोक कुमार, लालू कुमार ,अमिताभ सुमन थे ये सभी बिहार गया जिले के रहने वाले थे इन पांचों अपराधियों के पास से, एक छ: चक्रीय रिवाल्वर -1, रिवारवल की छह गोली ,देसी कट्टा, एक पीस, देसी कट्टा की गोली- 6 पीस, दो पीस छुरा, तार का छड़ी दो पीस, 7 पीस- मोबाइल सहित ₹26000 बरामद किया गया।
वही श्री सिंह ने कहा कि इन पांचों अपराधियों को कांड संख्या 338/21 , धारा 399/402 भा0 द0 वि0 एवम 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट के अपराधियों विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के साथ आर्म्स सप्लाई का भी कम करते हैं। गिरफ्तार लुटेरों को न्यायिक हिरासत धनबाद भेज दिया गया।