थोक बाजार में जमीन पर गिरे टमाटर के दाम

author-image
New Update
थोक बाजार में जमीन पर गिरे टमाटर के दाम

स्टॉफ रिर्पोटर, एएनएम न्यूज़: खुदरा बाजार में शतक लगा रहा टमाटर का भाव थोक बाजार में 30 रुपये प्रतिकिलो तक खिसक गया है। आवक में तेजी के कारण राजधानी की मंडियों में दाम धड़ाम हुए हैं।

हालांकि, हिमाचल प्रदेश से आने वाले देशी टमाटर की कीमतों में कमी नहीं है और मंडियों में 50 रुपये प्रतिकिलो तक बेचा गया। आढ़ती कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दाम और कम हो जाएंगे, जिससे खास के साथ आम लोग भी खा सकेंगे।


फिलहाल खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत लगभग 70 रुपये प्रतिकिलो है, लेकिन थोक मंडियों में कीमतें आधी हो गई हैं। पिछले दिनों 50-60 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 30 रुपये तक बिका।