क्राइम ब्रांच ने परमबीर सिंह से की 7 घंटे पूछताछ

author-image
New Update
क्राइम ब्रांच ने परमबीर सिंह से की 7 घंटे पूछताछ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मुंबई हैं। गुरुवार को कांदिवली क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। आज वो चांदीवाला आयोग के पास जा सकते हैं। चांदीवाला आयोग अनिल देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रहा है या फिर वह ठाणे या CBD बेलापुर CID ऑफिस जा सकते हैं। ठाणे में बुकी केतन तन्ना की शिकायत पर जबरन वसूली का मामला दर्ज है, जबकि मरीन ड्राइव पुलिस थाने में कारोबारी श्यामसुंदर अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज जबरनवसूली मामले की जांच CID कर रही है। इस बीच परमबीर सिंह ने वकील के जरिये मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने खिलाफ जारी फरार घोषित नोटिस को रद्द करने की अर्जी दी है।