स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख पर जारी सीमा विवाद के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का एक बयान काफी चर्चा में हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत काफी चर्चा में हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चीन को सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता बीजिंग में एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सीनियर कर्नल वू कियान ने इस बयान को गैर-जिम्मेदार और खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के अधिकारी बिना किसी कारण चीन से सामरिक खतरे को लेकर अनुमान लगाते है। ऐसे बयान गैर-जिम्मेदाराना है। भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चीन का रुख साफ है और बॉर्डर क्षेत्र में चीन शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।