स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला कर लिया है। 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू भी कर दी जाएंगी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, लगभग 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।