स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वीडन में ओरेब्रो शहर में एक प्लेन क्रैश हुआ। हादसे में विमान सवार सभी 8 स्काईडाइवर्स और पायलट की मौत हुई। स्वीडन के ज्वाइंट रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर के मुताबिक, ये एक छोटा प्रोपेलर विमान था जो ओरेब्रो एयरपोर्ट के पास स्टॉकहोम से 160 किलोमीटर पश्चिम में क्रैश हुआ। 2019 में भी स्वीडन के यूमीया शहर में इसी तरह एक प्लेन क्रैश हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।