स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार से फिर कहा है कि वह तीनों कृषि कानून वापस ले। टिकैत ने कहा कि इससे कम पर आंदोलनकारी किसान नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी ना होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। बता दें टिकैत का बयान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अपील के बाद आया है जिसमें उन्होंने आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया था। कृषि मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि कृषि उपज मंडी समितियां (APMC) और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद प्रणाली बनी रहेगी तथा इसे और मजबूत किया जाएगा।