झारखंड में फ्लाइट से आने वालों की विशेष जांच

author-image
New Update
झारखंड में फ्लाइट से आने वालों की विशेष जांच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्री ने भी नए वेरिएंड के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर बैठक की। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई जाए। मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना रिकवरी दर भी राज्य में 99% के करीब हैं लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं। उन्होंने बताया कि विभाग को निर्देश दिया गया हैं कि ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से आने वाले लोगों की जांच के लिए विशेष तैयारी की जाए। राज्य सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर इस स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी।