टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के व्यापारीओं आज आसनसोल नगर निगम के 89 नंबर वार्ड टीएमसीपी अध्यक्ष दिलशाद खान के नेतृत्व में रानीगंज थाना और रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी को एक ज्ञापन दिया है। इनका कहना है कि कोरोना काल के आने से पहले रानीगंज के सभी दुकानदार म्युनिसिपल मार्केट में अपनी सबजी की दुकानें लगाते थे। कोरोना काल में यहां के कुछ दुकानदारों को किसान शाप के पास तो कुछ दुकानदारों को चीन कोठी के साथ स्थानांतरित किया गया था। कोरोना परिस्थिति के सुधरने से अब किसान शाप के पास बैठने वाले दुकानदार तो वापस म्युनिसिपल मार्केट लौट आए हैं लेकिन चीन कोठी में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई थीं वह अब भी वही है। दिलशाद खान के नेतृत्व में दुकानदारों की मांग है कि चीन कोठी में दुकान लगा रहे दुकानदार भी म्युनिसिपल मार्केट आ जाए। इस संदर्भ में दिलशाद खान ने कहा कि चीन कोठी के दुकानदारों के कारण म्युनिसिपल मार्केट के दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है कि चिनकोठी मे दुकान लगाने वाले दुकानदार रात दो बजे से ही अपनी दुकानदारी शुरु कर देते हैं। होलसेल रेट पर अपना सामान बेचकर वह सुबह आठ बजे तक फिर म्युनिसिपल मार्केट आकर अपना बचाखुचा सामान यहां के अन्य दुकानदारो की तुलना में कम कीमत पर बेचकर चले जाते हैं जिससे यहाँ के अन्य दुकानदारो को खासा नुकसान पंहुचता है। दिलशाद खान ने चिनकोठी के इन दुकानदारों से अपील की कि वह फिर से म्युनिसिपल मार्केट में आकर दुकान लगाया जिससे दुकानदारों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में रानीगंज थाने को एक ज्ञापन सौंपा गया है और थाने के प्रभारी ने इसपर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं एक और दुकानदार विकास प्रसाद साव ने कहा कि चिनकोठी के इन दुकानदारों के कारण यहां के अन्य दुकानदारो को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने इन दुकानदारों से किसी एक जगह पर ही दुकान लगाने की अपील की। इनका कहना था कि वहां के दुकानदार दो जगहों पर दुकान लगा रहें हैं जिससे इनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज दिलशाद खान ने पुरे बाजार में घुम घुमकर सभी दुकानदारों से एकजुट इसपर आवाज बुलंद करने की अपील की।