स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महीनों से सुलग रहा ला पाल्मा ज्वालामुखी। करीब दो महीनों से ये ज्वालामुखी लगातार लावा उगलता ही जा रहा है। प्राकृतिक आपदाएं हमेशा से हानिकारक रही हैं। ज्वालामुखी विस्फोट का मंजर काफी भयावह होता है। स्पेन के केनरी आइलैंड पर बीते 50 साल के बाद ज्वालामुखी विस्फोट से निकलता लावा लोगों ने देखा। लेकिन अब ये लावा सड़कों, घरों और केनरी आइलैंड को पार करके अटलांटिक महासागर में पहुंच गया है।
सूत्रों के मुताबिक ला पाल्मा ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे गर्म लावा की वजह से करीब 1484 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। सिर्फ एही नहीं एक नया डेल्टा भी बना दिया है।