टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की कार्यकारिता पर सबसे ज्यादा बल दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको वैक्सीन नहीं लगा है। ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासन के हर स्तर की तरफ से प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी सोमवार को चिंचुरिया ग्राम पंचायत के भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। चिंचुरिया ग्राम पंचायत प्रधान विश्वनाथ संगुई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे। इस बैठक में चिंचुरिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत रहने वाले सभी निवासियों के संपूर्ण टीकाकरण पर चर्चा की गई। चिंचुरिया ग्राम पंचायत में दस बुथ हैं, जिनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 13000 निवासी हैं। इनमें से करीब 200 के लोग ऐसे हैं, जिनका संपुर्ण टीका करण नहीं हुआ है। उनका भी संपुर्ण टीकाकरण करवाने के लिए सोमवार की बैठक में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गई।