राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 30 के गोपालनगर बाईपास रामबाबू खटाल स्थित नागेश्वर यादव का खटाल बुधवार को हो रही मिसलाधर बारिश के पानी मे ढह गया। इस घटना में नागेश्वर यादव व उनका पूरा परिवार अपनी जान बचाने में सफल रहा लेकिन खटाल में बंधे उनके गाय और भैंसे खटाल के मलवे में दबकर बुरी तरह घायल हो गए। वहीं उनका पूरा सामान भी खटाल के मलवे में पूरी तरह दब गया। काफी मसक्कत के बाद नागेश्वर और उनके परिजनों ने खटाल का मलवा हटाकर अपने सामान व गाय भैंसों को बाहर निकाला जिनका वो इलाज भी करवा रहे हैं। वहीं उन्होंने जिला व निगम प्रशासन से खतीपुरण की गुहार भी लगाई है। घटना की खबर सुन राजद नेता नंदबिहारी यादव गुरुवार को घटना स्थल का जायजा लेने पहुँचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को यह आस्वासन देते हुए कहा कि यह घटना प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में आती है इसलिए पीड़ित परिवार को अविलंब खतीपुरण मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि वो घटना को लेकर राज्य सरकार को लिखित आवेदन करेंगे। साथ ही वो मंत्री मलय घटक से भी बात करेंगे कि वो विपदा कि इस घड़ी में पीड़ित परिवार की मदद करें।
আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews