स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी जंग अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां से लौटना संभव नहीं दिखता। एक तरफ चन्नी सरकार सिद्धू के दिए नामों को सरकार में शामिल नहीं कर रही। वहीं, सिद्धू ने अब खुद को सीएम फेस के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया है। हुआ यूं कि सिद्धू लुधियाना में उद्योगपतियों से मिलने आए थे। मुलाकात से पहले वह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया के सामने सिद्धू ने अगले 5 साल सरकार क्या करेगी, इसका खाका पेश किया। जबकि, ये काम सीएम ही करते हैं। कभी किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया। सिद्धू ने कहा कि वो अगले 3 महीने नहीं, बल्कि 2022 के बाद की योजना बता रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार बन गई, तो 5 साल में पंजाब का वो हुलिया बदल देंगे। बाद में उन्होंने कहा कि ये उनकी नहीं, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की योजना है।