स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है किसी कार्यक्रम में दोनों पहुंचे हैं और वहां पर कई सारे लोग मौजूद है। दोनों सांसद ‘लेंबर्गिनी चलाई जाने हो’ पर डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शिवसेना सांसद संजय राउत के बेटी की शादी का है। जिसमें कई सारे मेहमान आमंत्रित किये गये थे। इन्हीं मेहमानों में से एक थीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले। संगीत कार्यक्रम में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के साथ ठुमके लगाते नजर आए। ‘लेंबर्गिनी चलाई जाने हो’ गाने पर दोनों नेता झूम कर नाचे दिख रहे हैं। इस वीडियो में राउत की पत्नी वर्षा भी दिख रही हैं। इन दोनों नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।