लम्बी इंतज़ार के बाद प्रतीक्षित रेलवे पुल के निर्माण

author-image
Harmeet
New Update
लम्बी इंतज़ार के बाद प्रतीक्षित रेलवे पुल के निर्माण

मनाली पत्रा, एएनएम न्यूज़ : मुर्शिदाबाद ज़िले के नसीपुर रेलवे पुल का काम लंबे समय से ठप है। बार-बार काम शुरू करने की बात कही गई लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। रेलवे अधिकारियों ने कई बार दौरा किया, लेकिन कुछ स्थानीय कारणों की वजह से रेलवे पुल का निर्माण संभव नहीं हो पाया। मुर्शिदाबाद विधानसभा के विधायक गौरी शंकर घोष ने बुधवार को कोलकाता में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मुलाकात की।


उन्होंने कहा, हमें 2017 में जमीन मिली थी। रेलवे पुल का निर्माण करते समय लैंड लूसेर्स के वजह से काम अटक गया। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने कहा क़ि अगर स्थानीय लोग अपनी ओर से आवेदन करने को तैयार हैं, तो छह माह में काम शुरू या पूरा किया जा सकता है। इस आवेदन की एक प्रति रेल मंत्री और दूसरी विधायक को दी जाएगी। एक बार यह रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो जाने के बाद आपको उत्तर बंगाल जाने के लिए खगराघाट या अजीमगंज स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।