दुनियाभर के 27 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दी दस्तक

author-image
New Update
दुनियाभर के 27 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दी दस्तक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। दो हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में इसका पहला मामला उजागर होने के बाद अब यह दुनियाभर के 27 देशों तक पहुंच चुका है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका से लेकर दक्षिण कोरिया तक यह वैरिएंट पहुंच चुका है। बेहद संक्रामक वैरिएंट यात्रियों के जरिए इन देशों में पहुंचा है। दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका लौटे एक शख्स को इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। यह अमेरिका का पहला केस है। इजरायल में भी ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति मालावी रोड से बस में सवार होकर तेल अवीव पहुंचा था। इटली में भी पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है।