ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर नीतीश सरकार अलर्ट, जारी की नई गाइडलाइन

author-image
New Update
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर नीतीश सरकार अलर्ट, जारी की नई गाइडलाइन

स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा है। इस बीच बिहार सरकार ने भी वेरिएंट को लेकर 15 दिसंबर तक एसओपी जारी कर दिया है। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, विदेश से बिहार आने वाले यात्रियों की विशिष्ट रूप से जांच होगी।

बिहार सरकार की तरफ से कहा गया है कि केंद्र ने विदेश से आए यात्रियों की सूची भेजी है, ऐसे लोगों को दो दिन के अंदर ट्रैक कर उनकी जांच होगी और आवश्यकता होने पर उन्हें आइसोलेशन में डाला जाएगा। वैसे देश जहां नए ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीज पाए गए हैं, वहां के यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा।