स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को अभी जेल में ही रहना होगा। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में मोहाली कोर्ट ने उनका ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दिया है। खैहरा को अब 16 दिसंबर तक पटियाला जेल में ही रहना होगा।
खैहरा को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। कोर्ट से 7 दिन का रिमांड लेकर ED ने उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। खैहरा के वकीलों ने इस मामले में कोर्ट के सामने जमानत के लिए दलीलें दी। खैहरा MLA रहते हुए आम आदमी पार्टी छोड़कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हुए थे।