टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के औधोगिक क्षेत्र इकड़ा के सुपर स्मेल्टर्स कारखाने के दो नंबर साइडिंग में पिछले कई दिनों से रेलवे साइडिंग बनाने का कार्य चल रहा था। यह रेलवे साइडिंग बनकर तैयार हो गया है। आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने नवनिर्मित रेलवे साइडिंग का शिलापट्ट से पर्दा हटा कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि सुपर स्मेल्टर्स कारखाना रेलवे का काफी पुराना उपभोक्ता है। इस कारखाने में रोजाना तकरीबन एक-दो रेक माल ढुलाई की आवश्यकता को देखते हुए कारखाना प्रबंधन ने अपनी सुविधा के अनुसार इस साइडिंग का निर्माण किया है। इससे अब रेलवे से ढुलाई करने वाले माल की आसानी से लोडिंग एवं अनलोडिंग की जा सकती है साथ ही रेलवे रेक भी जल्दी खाली हो जाएगा
इस मौके पर आसनसोल रेलवे मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा एडीआरएम एक एम के मीना सिनियर डीओएम एस बी सिंह सिनियर डीएमई सि एम मिश्रा वंदना आदि उपस्थित थे। वहीं सुपर स्मेलटर कारखाने की तरफ से दिलीप अग्रवाल अरुण तुलसियान के आर देवाडे वी लक्षमण प्रदीप तिवारी मनीष पोद्दार दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।