मुरादाबाद डिवीजन ने यात्रियों से वसूला 7 करोड़ रुपये जुर्माना

author-image
New Update
मुरादाबाद डिवीजन ने यात्रियों से वसूला 7 करोड़ रुपये जुर्माना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद डिवीजन ने पिछले एक महीने में बिना टिकट के यात्रा करने वाले करीब सवा लाख लोगों से सात करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि किराया और जुर्माना मिलाकर हमने लगभग सात करोड़ पच्चीस लाख रुपए वसूले हैं। 



रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल चेकिंग ड्राइव समय-समय पर लगातार चलती रहती है। सुधीर सिंह सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि इसी के दौरान रेलवे के चेकिंग स्टाफ द्वारा वसूली की गई है।