स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन जवाद शनिवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती इलाकों से टकराएगा। आंध्र प्रदेश के 3 जिलों विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 11 नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, 6 तटरक्षक बल, 10 समुद्री पुलिस दल तैनात किए गए हैं। अभी तक तीनों जिलों के निचले इलाकों से करीब 54 हजार लोगों को निकाला गया है। करीब 20 टीमें रिजर्व रखी गई हैं। रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटवर्ती इलाकों से टकराने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की 46 टीमें तैनात की जा चुकी हैं। वहीं, राज्य सरकारों की तरफ से भी एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।