स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता पुलिस ने रोड एक्सिडेंट रोकने के लिए कुछ अलग करने का फैसला किया है। पुलिस ने हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए चाय का फॉर्मूला निकाला है। इस कड़ी में पुलिस ने गाड़ी चला रहे लोगों को चाय ऑफर करना शुरू कर दिया है। दरअसल भारत में अधिकतर सड़क हादसे रात के समय या सुबह के वक्त होते हैं। इस दौरान हादसों की वजह ड्राइवरों की थकान या नींद आना होता है। इसलिए कोलकाता पुलिस ने ड्राइवरों को चाय पिलाने का यह फैसला 28 नवंबर 2021 को हुए वेस्ट बंगाल के नदिया जिले में हुए हादसे के बाद लिया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे।