दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट ने दी दस्तक

author-image
New Update
दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट ने दी दस्तक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार तंजानिया से लौटा एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है। इस शख्स को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मिले शख्स की उम्र 37 साल है।



दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से कहा कि अभी तक विदेश से आए 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 12 के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। बहरहाल, दिल्ली में मिले मामले के बाद भारत में ओमीक्रोन के कुल केस बढ़कर पांच हो गए हैं।