नर्सिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, 29 छात्र मिले संक्रमित

author-image
New Update
नर्सिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, 29 छात्र मिले संक्रमित

स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के शुरुआती दो मामलों को रिपोर्ट करने वाले कर्नाटक के एक नर्सिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य के शिमोगा जिले के प्राइवेट नर्सिंग स्कूल में 29 छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शिमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि इन मामलों में से ज्यादातर वो हैं, जिनमें लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। शिवकुमार ने कहा, हम कई जगहों पर रैंडम सैंपलिंग कर रहे हैं। इस दौरान पता चला कि एक निजी नर्सिंग स्कूल में अलग-अलग राज्यों से आए कुछ छात्रों में कोरोना संक्रमण मिला है। हमने हॉस्टल को सील कर दिया है।