स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की आज 66वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. आज 66वां महापरिनिर्वाण दिवस है।