आज के दिन ही डॉ भीमराव अंबेडकर ने दुनिया से लिया था विदा

author-image
New Update
आज के दिन ही डॉ भीमराव अंबेडकर ने दुनिया से लिया था विदा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता के रूप में प्रसिद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। मध्य प्रदेश के महू में जन्म लेने वाले अंबेडकर अपने 14 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। 1897 में उनका परिवार तत्कालीन मध्य प्रांत से मुंबई चला गया, जहां आंबेडकर ने एलिफिंस्टन हाई स्कूल में प्रवेश लिया। मैट्रिक के बाद उन्होंने 1907 में एलिफिंस्टन कॉलेज में एडमिशन लिया। साल 1912 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से उन्होंने इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली।

साल 1913 में बड़ोदा स्टेट स्कॉलरशिप की मदद से वे अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने गए। 1915 में उन्होंने मुख्य विषय अर्थशास्त्र के साथ समाजशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र और मानवशास्त्र के साथ एमए किया। फिर साल 1916 में ही उन्होंने एक और एमए के लिए अपनी दूसरी थिसिस ‘नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया- ए हिस्टोरिक एंड एनालिटिकल स्टडी’ विषय पर लिख डाली। इसके बाद तीसरी थिसिस पर उन्हें 1927 में अर्थशास्त्र में पीएचडी डॉक्टोरल उपाधि मिली थी।