मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

author-image
New Update
मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ चल रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और उपेक्षितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। मायावती ने बताया कि केंद्र और राज्यों में जातिवादी सरकारों की उदासीनता के कारण उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान में उन्हें दिए गए लाभों का आज वे लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब राज्य में कमजोर वर्गों के लोगों पर अत्याचार नहीं होते। हम ऐसी घटनाओं पर कई मीडिया रिपोर्ट नहीं देखते हैं, वे (राज्य सरकार) जानते हैं कि मीडिया को कैसे प्रबंधित किया जाता है।