प्रतिभावान खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे: शेख शदरुद्दीन

author-image
Harmeet
New Update
प्रतिभावान खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे: शेख शदरुद्दीन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दामोदरपुर फुटबाल मैदान में कल से जामुड़िया बोरो एक के दामोदरपुर तिलका माजी आदिवासी क्लब और द लाइफ़ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय नाॅक आउट फुटबाल टुनामेनट का आयोजन किया गया था। संस्था के चेयरमैन शेख शदरुद्दीन इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। इस खेल में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसका फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दामालिया एकादश ने हुड़माडांगा को टाई ब्रेकर में 4-0 से शिकस्त दी। खेल में विजेता टीम को 60 हजार रूपये का चेक एवं उपविजेता टीम को 50 हजार रूपये का चेक दिया गया। मैनआफ द टुनामेनट और मैन आफ दा मैच को स्टेड पंखा और बेस्ट गोलकिपर को सिलिंग पंखा से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर द लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हेंड के चेयरमैन शेख सदरूदिन ने इस क्लब के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस खेल का आयोजन करने का मकसद फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का यह दुसरा साल है और इसे भविष्य में कई लंबे समय तक कराते रहने की योजना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत हो तो वह जरुर करेंगे। इस मौके पर पुर्णशशि राय, राखी कर्मकार और प्रदीप मुखर्जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा कमालुद्दीन शाह, कार्तिक माडी, माणिक मुर्मू, बाबूराम टुडु, विष्णु रूईदास, आजाद हुसैन, शेख नसीबुल फहीम अंसारी, सलाउद्दीन खान, शेख निहाल, बबलु पोद्दार, नकुल रूईदास, आदि उपस्थित थे।