सेव ड्राइव, सेव लाइफ अभियान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

author-image
New Update
सेव ड्राइव, सेव लाइफ अभियान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सोजन्य से सलानपुर थाना के तत्वावधान में कुल्टी ट्राफिक पुलिस की पहल पर सोमवार राष्ट्रीय राजमार्ग19 के सलानपुर मेलाकोला मोड़ पर "सेव ड्राइव, सेव लाइफ" जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल दुर्गापूर पुलिस के एसीपी (कुल्टी) उमर अली मोल्ला, कुल्टी ट्राफिक एसीपी(1) सुकांतो बनर्जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्राफिक व्यवस्था को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। जहाँ उपस्तित लोगो ने उत्तर दिया, सही उत्तर देने वालों को पुलिस द्वरा हेलमेट दे कर पुरिष्कृत किया गया। वही एसीपी उमर अली मोल्ला ने ट्राफिक विषयों को लेकर लोगो को जागरूक करते हुऐ हमेसा सावधान रहने एंव बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, सड़क क्रोस करते समय गाड़ी धीरे एंव दोनों तरफ देख कर करने, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने एंव इधर उधर न देख अपने रास्ते पर देखने की सलाह दी।



एसीपी ट्रैफिक(1) सुकांत बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर में सेव ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता अभियान चलाए जा रहा हैं, इसलिए जब आप घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले हेलमेट पहनें एंव नशा कर के कभी भी वाहन न चलाये क्युकि दुर्घटना में आप के साथ सामने वाले का परिवार भी दुखों के घेरे में पड़ जाता है। आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सड़कों पर चलते समय सावधान हो कर चले, खास कर के उस जगह पर जहाँ भीड़ अधिक हो, दुर्घटना क्षेत्र, शंकरा क्षेत्र एंव बाजारों में जिससे दुर्घटना कम होगी और आप भी सुरक्षित रहंगे। इस दौरान सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कुल्टी यातायात प्रभारी शुभेंदु चटर्जी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जवल साहा, चौरंगी फाड़ी प्रभारी परनीम तमांग सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।