राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज 6 दिसम्बर को भारत रत्न डॉ.भीमऱाव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पालन किया गया। भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस आज के दिन पालन किया जाता है। इस अवसर पर श्री कश्यप सभी से डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सच्ची भावना से चलने की अपील की। इस अवसर पर चिरेका परिवार के वरीय अधिकारीगण, चिरेका अनुसूचित जाति /जनजाति एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष, अनुसूचित जाति /जनजाति एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि चिरेका में प्रतिवर्ष डॉ. अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस सादगी एवं सद्भाव पूर्वक मनाया जाता है।
/)