टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए रानीगंज ट्रैफिक विभाग की ओर से कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे होते रहते हैं, जिससे अक्सर लोगों की जान तक चली जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सही तरीके से सर्विस रोड को बनाया नहीं गया है। रानीगंज के टीबी अस्पताल के पास सड़क पर जो बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं, उनसे कोई हादसा ना हो इसके लिए रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने टीबी अस्पताल मोड़ पर बैरिकेड लगा दिया था जिससे यहां कोई हादसा ना हो। स्थानीय लोगों ने मनोज कुमार ठाकुर के इस पहल की तारीफ भी की थी और कहा था कि इससे हादसों को टाला जा सकेगा। लेकिन इसके साथ ही इनका यह भी कहना था कि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है। लोगों ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सड़कों के मरम्मत की मांग की। इनका कहना है कि जिस तरह से रास्तों पर जाम लगता है या जिस तरह से सड़को की हालत काफी जर्जर हो गई खासकर सर्विस रोड की हालत तो इतनी खराब है कि यह हर पल हादसे का खतरा बना रहता है। इनका कहना है कि रानीगंज ट्रैफिक विभाग की सभी कोशिशें सड़को की इस खराब हालत के कारण धरी की धरी यह जाती हैं।