स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में पीआरटीसी और पनबस में ठेके पर काम कर रहे लगभग 75 सौ मुलाजिम आज मंगलवार से हड़ताल पर चले गए। इससे प्रदेश भर में चलने वाली लगभग 25 सौ बसों के पहिए थम गए। यूनियन की इस हड़ताल के चलते सरकार के खजाने को हर दिन चार करोड़ रुपये का घाटा होगा। कांट्रेक्ट यूनियन नेताओं का साफ कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेंगी वह इसी तरह अनिश्चितलकालीन हड़ताल पर रहेंगे।