जानिए क्या झारखंड में भी खुलेंगे स्‍कूल व कोच‍िंग संस्थान?

author-image
New Update
जानिए क्या झारखंड में भी खुलेंगे स्‍कूल व कोच‍िंग संस्थान?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाट, बाजार, मॉल, सिनेमा हॉल समेत सभी तरह के प्रतिष्ठान खुलते हैं। फिर भी अब शिक्षण संस्थान जैसे, स्कूल, कालेज, कोचिंग के अलावा मंदिरों के खुलने का इंतजार है। उम्मीद है कि राज्य सरकार इन सभी को अनलॉक छह में खोलने की अनुमति देगी। शिक्षण संस्थान खोलने के लिए अभिभावकों के साथ ही कोचिंग संचालक व चेंबर भी अपना सहयोग दे रहे हैं। उनका मानना ​​है कि कोरोना काल में मानव जीवन के बाद यदि सबसे अधिक प्रभाव किसी चीज पर पड़ा है तो वह है शिक्षा व्यवस्था पर।