केरल में जीका वायरस के 15 मामलों की अब तक पुष्टि

author-image
New Update
केरल में जीका वायरस के 15 मामलों की अब तक पुष्टि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केरल में कल एक और जीका संक्रमित मिलने के बाद अब तक 15 से अधिक मामलों की मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद कर्नाटक और तमिलनाडु ने केरल से लगने वाली अपनी सीमा पर जांच तेज की। वालयार और मीनाक्षीपुरम में 14 रणनीतिक बिंदुओं और जांच चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य हुआ। कर्नाटक भी केरल के पर्यटकों की जांच करवा रहा है।