गुजरात में 500 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

author-image
New Update
गुजरात में 500 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई में स्टेनलेस स्टील व मेटल पाइप बनाने वाली कंपनी के परिसरों पर छापे के दौरान 500 करोड़ रुपये के लेन-देन पर टैक्स की चोरी पकड़ी गई है। यह रकम कंपनी ने खातों में दर्ज नहीं की थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि इस नामी कंपनी के 30 परिसरों पर छापे की कार्रवाई 23 नवंबर को की गई। इस दौरान भारी संख्या में लेन-देन के कागजात और डिजिटल प्रमाण मिले। इन कागजात से कंपनी के बिना खातों में दर्ज किए लेन-देन का विवरण मिला है। प्राथमिक जांच के मुताबिक, कंपनी अपने उत्पादों और स्क्रैप की बिक्री नकद कर खातों में दर्ज नहीं करती थी। साथ ही कंपनी नकद ऋण देने, इस पर ब्याज की वसूली, खर्च नकद में दिखाने, गलत खर्च और खरीदारी दिखाने, जमीनों की गुपचुप खरीद आदि तरीकों से टैक्स की चोरी कर रही थी।