डॉक्टरों की हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित

author-image
New Update
डॉक्टरों की हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नीट पीजी काउंसलिंग मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल फिलहाल स्थगित हो गई है। जिसके बाद अब ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं में चिकित्सकों की वापसी हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पीएमओ की ओर से आश्वासन मिलने के बाद यह फैसला लिया गया।



दरअसल नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे। जिसके चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से काउंसलिंग मामले की सुनवाई जल्दी करने की अपील की है।