धीरे-धीरे पांव पसार रहा अलकायदा

author-image
New Update
धीरे-धीरे पांव पसार रहा अलकायदा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद से अफगानिस्तान में आतंकवाद फिर से बढ़ गया है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगस्त के बाद से अफगानिस्तान में आतंकी संगठन अलकायदा फिर से खड़ा होना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं तालिबान के नेता भी इस आतंकी संगठन को लेकर दो धड़ों में बंट गए हैं। 2020 में किए गए वादे के अनुसार तालिबान अलकायदा से हर तरह से रिश्ते तोड़ना चाहता था, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 


अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख मरीन जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने एक मीडिया हाउस को बताया कि अमेरिकी सेनाओं और  खुफिया एजेंसियों के अफगानिस्तान से पूरी तरह से अलग होने के बाद वहां पर अलकायदा की गतिविधियों को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो चुका है।