टीएमसी नेता प्रणब चटर्जी को किया गिरफ्तार

author-image
New Update
टीएमसी नेता प्रणब चटर्जी को किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल में बर्धवान पालिका के चेयरमैन प्रणब चटर्जी को सीबीआई ने चिटफंड योजना चलाने वाले ट्रस्ट से 3.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में चटर्जी आरोपी नहीं था। कथित रूप से सन्मार्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से चलाई जा रही चिटफंड योजना की तीन साल तक जांच के बाद सीबीआई को पता चला कि चटर्जी के सन्मार्ग के ट्रस्टियों से गहरे संबंध हैं।

उसने ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन और अपने कमर्शियल कांप्लेक्स में गैरकानूनी ढंग से कारोबार चलाने में मदद की। उसने और अन्य आरोपियों ने ट्रस्ट के 3.74 करोड़ रुपये अपने निजी इस्तेमाल में ले लिए। आसनसोल की अदालत ने चटर्जी को दो दिन रिमांड पर भेजा है। ट्रस्ट ने आम लोगों को झांसा देकर अपनी योजना में मोटी रकम जमा कराई। रिपोर्ट में सन्मार्ग के चेयरमैन सौम्यरूप भौमिक और अन्य को आरोपी बनाया गया है।