सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी पर सख्त कानून बनने के आसार : पीएम

author-image
New Update
सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी पर सख्त कानून बनने के आसार : पीएम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया में जिसका जो मन होता है वो लिख देता है। देशविरोधी ताकतें भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी के बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी समेत समूचा सरकारी तंत्र आशंकाएं जता चुका है। अब लग रहा है कि सरकार सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है। इसके संकेत पीएम मोदी के शुक्रवार को दिए भाषण से मिलने लगे हैं। अमेरिका की ओर से लोकतंत्र पर किए गए सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लेते हुए मोदी ने अपने भाषण में कहा कि लोकतांत्रिक देशों को सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलनी चाहिए, न कि इससे लोकतंत्र कमजोर होना चाहिए।