स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के पुणे जिले मे साढ़े तीन साल की बच्ची समेत 7 नए ओमिक्रॉन मामलों के साथ ही भारत में कोरोना के इस वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। सरकार ने ऐसे में सभी लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया है और कहा है कि लोग जोखिम ले रहे हैं और कोविड के प्रति व्यवहार को अपना नहीं रहे। इस वजह से ये महामारी पूरे देश में फैल सकती है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक वहां 7 नए मामलों में 4 पुणे के हैं। ये सभी मरीज नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे। विदेश से आई महिलाएं भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकली थीं। वहीं, गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन के दो और मामले मिले हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने मीडिया से कहा कि चिंता का विषय है कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले जिस तरह लोग मास्क हटा चुके थे, ठीक वैसा ही अब भी हो रहा है।