चिरेका में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह आयोजित

author-image
New Update
चिरेका में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह आयोजित

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह 2021 उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने मुख्य अतिथि के रूपमे इस समारोह की अध्यक्षता की एवं वर्ष 2020 -21 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया। चिरेका सांस्कृतिक दल संगठन के सदस्यों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर 101 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और दक्षता बैज के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, हरसाल क्रमश: दी जाने वाली सुरक्षा, सफाई, सबसे अच्छी उत्पादन शॉप,सबसे अच्छी समूह शॉपों के उत्पादन, रख रखाव के दृष्टी से सर्वश्रेष्ठ भंडार एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, सभी इकाईयों के लिए शील्ड एवं सर्वश्रेष्ठ स्कूल, शिक्षक और छात्रों को भी प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।